Big Accident in Kushinagar: Big accident…! 5 people landed back to back in the toilet tank… 4 died…
Big Accident in Kushinagar

कुशीनगर। Big Accident in Kushinagar : कुशीनगर जिले में शौचालय टंकी की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां शौचालय की टंकी की सफाई करते हुए पांच लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गिर गए। इसमें पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया है।

नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के बहोरा रामनगर के खपरधिका टोला में शौचालय की टंकी सफाई के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई। सफाई के दौरान एक व्यक्ति टंकी में गिरा था।

इसके बाद परिवार के सभी लोग एक-एक कर गैस की चपेट में आकर टंकी में गिरते गए। इस दौरान पांच लोगों के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर है। उसका जिला अस्पताल (Big Accident in Kushinagar) से इलाज जारी है।

  • RO12618-2