High Pitched : देर रात तीन ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

0
190

पत्थलगांव। High Pitched : जिले के नगरीय क्षेत्र में आये दिन मारामारी के चलते घटना-दुर्घटना होती रहती है। नवसिखियाँ परिचालक इन भारी-भरकम वाहनों को चलाते नजर आते है। जिसके कारण ऐसे हादसे होते रहते है। देर रात रायगढ़ रोड के टावर लाइन के पास लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच एक ट्रक को ठोकर मारते हुए सामने से आ रही दूसरी ट्रक को जबरदस्त से टक्कर हो गई। जिसमें गाड़ी के चालक एवं परिचालक को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रायगढ़ से गोरखपुर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाकारित ट्रक में चालक सो रहा था और परिचालक चला रहा था जिसकी वजह से हादसा हुआ है। परिचालक सामने से आ रही वाहन रायगढ़ की ओर जा रहा था।  इसे ठोकर मारी जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ा गया। पीछे से आ रही वाहन जबदस्त टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वाहन के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। परिचालक गंगाराम पासी 19 वर्ष गांव किरांव जिला मऊ उत्तरप्रदेश (प्रयागराज) चोटिल हो गया है। इस घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है।

इस घटना से परिचालक बुरी तरह से फस गया, जिसे हाइड्रा की मदद से बाहर निकाल लिया गया और घायलावस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना के बाद सड़क में भारी जाम लग गई।