गाजियाबाद। High Profile Sex Racket : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यहां दिल्ली-यूपी बॉर्डर से सटे पैसेफिक मॉल में बुधवार शाम छापा मारा। यहां 9 स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चल रहा था। ऑन डिमांड लड़कियां बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था।
पुलिस ने 3 घंटे की कार्रवाई में कुल 69 युवतियों और 31 युवकों को पकड़ा है। सभी स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ थाना लिंक रोड में FIR दर्ज कराई गई है।
ट्रांस हिंडन DCP विवेक चंद्र यादव और ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने कई पुलिस टीमों को साथ लेकर ये कार्रवाई की। DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पैसेफिक मॉल में संचालित 9 स्पा सेंटरों में लड़कियों से देह व्यापार कराने की सूचनाएं मिल रही थीं। पहले मुखबिर भेजकर वेरिफाई कराया गया। इसके बाद बुधवार शाम छापा मारा गया।
पुलिस ने तीन घंटे की कार्रवाई में 100 लड़के-लड़कियों को पकड़ा। ये सभी गाजियाबाद, नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर के शहरों के रहने वाले हैं। कस्टमर यहां स्पा कराने आते थे। इसके बाद उन्हें देह व्यापार का ऑफर किया जाता था।
सूचना ये भी है कि 69 लड़कियों में कुछ विदेशी भी हैं। हालांकि पुलिस अफसरों ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। मॉल से इन सभी को थाना लिंक रोड भेजने के लिए दो बसें बुलवाई गईं। इन बसों में भरकर इन्हें भेजा गया। देर रात तक थाने (High Profile Sex Racket) पर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई चलती रही।