Hunter Arrested : चार आरोपी शिकारी और तस्कर गिरफ्तार, खाल और सींग बरामद

0
159

रायपुर। Hunter Arrested : वन्यजीव हिरण के सिंग एवं खाल की तस्करी करते 04 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। हिरण के सिंग तथा खाल की तस्करी और अवैध शिकार करने वाले चारों आरोपियान हिरण के सिंग एवं खाल को महासमुंद से रायपुर बेचने के लिए आ रहे थे। बता दें कि बाजार में हिरण के सिंग एवं खाल की कीमत लाखों में है। तभी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शिकार और शिकारियों के अलावा उससे बेचने की फ़िराक में रहे लोगों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों के कब्जे से वन्यजीव हिरण के 02 नग सिंग एवं 01 नग खालकीमत लगभग 3,50,000/- रूपये है। घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 335/2023 धारा वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 51 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 335/2023 धारा वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा वन्य जीव हिरण के सिंग एवं खाल को कहां से लाया गया है, इस संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र कुमार साहु पिता जामा राम साहु उम्र 37 साल निवासी ग्राम देवरी थाना आरंग, फागुराम यादव पिता फेरू राम यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम गुल्लु पारा थाना आरंग जिला रायपुर, लिलेश साहू पिता अनिरूद्ध साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम सिनोधा, पटेवा जिला महासमुंद, भीषम बरिहा पिता कंसू राम बरिहा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिनोधा, पटेवा जिला महासमुंद हैं।

कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी मंदिर हसौद, निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव एवं भूपेन्द्र मिश्रा, थाना मंदिर हसौद से सउनि. रेख राम भारती तथा थाना डी.डी.नगर से आर. देवेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।