IAS Niyaz Khan told the DNA of Muslim-Hindu as one: Promoted the book 'Brahmin the Great', said this about film, love jihad and Brahmins
IAS नियाज खान ने मुस्लिम-हिंदू के डीएनए को बताया एक

ग्वालियर। IAS नियाज खान ने मुस्लिम-हिंदू के डीएनए को बताया एक : अपनी पुस्तक ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ को लेकर आईएएस अफसर नियाज खान एक बार फिर चर्चाओं में है. अपनी पुस्तक ब्राह्मण द ग्रेट के प्रमोशन के लिए ग्वालियर पहुंचे नियाज खान ने लव जिहाद को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब लव है, तो फिर यहां जिहाद कहां से आया ? नियाज खान ने ब्राह्मणों की भी जमकर तारीफ की.

आईएएस अफसर नियाज खान ने ब्राह्मणों को ग्रेट बताते हुए उन्हें सनातन धर्म और प्रकृति का रक्षक बताया. उन्होंने लोगों से ब्राह्मणों का सम्मान करने की अपील भी की है. आईएएस अफसर नियाज खान ने बॉलीवुड के बॉयकॉट किए जाने की अपील करते हुए ब्राह्मणों को बॉलीवुड में काम न करने की अपील भी की.

उन्होंने कहा कि ब्रह्मा जी ने ब्राह्मणों को बड़े धार्मिक कार्यों को संपन्न कराने के लिए बनाया है. नाच गाने और मनोरंजन के लिए भगवान ब्रह्मा ने ब्राह्मणों को नहीं बनाया. ब्राह्मण उच्च काम के लिए हैं. उन्होंने मुस्लिमों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने पर भी सवाल खड़े किए धर्म परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए.

नियाज खान ने यह भी कहा कि सनातन धर्म के लिए हमें काम करना चाहिए. पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराना है. नियाज खान ने कहा कि मुसलमानों और हिंदुओं का डीएनए एक ही है. उन्होंने मुसलमानों से भी गौ सेवा करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने जींस को वेस्टर्न कल्चर का प्रतीक बताते हुए उसे भी ना पहनने की लोगों से अपील की.

  • RO12618-2