The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर बनाया गया है। वर्तमान में वे राजनांदगांव जिले के कलेक्टर हैं और जल्द ही रिलीव कर दिए जाएंगे।
ग्रामीण पृष्ठभूमि से प्रशासन तक
डॉ. भूरे का जन्म 12 सितंबर 1984 को महाराष्ट्र के भंडारा जिले के छोटे से गांव लखानंदुर में हुआ। शिक्षक परिवार से आने वाले भूरे ने शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की और 12वीं तक मराठी माध्यम से पढ़ाई की। इसके बाद उनका चयन पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए हुआ। अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू में कठिन रही, लेकिन मेहनत के दम पर उन्होंने डॉक्टर की डिग्री हासिल की।
आईपीएस से आईएएस तक
डॉक्टरी पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ उनकी पत्नी डॉ. रश्मि भूरे का सहयोग उन्हें लगातार मिलता रहा। पहले प्रयास में वे आईपीएस बने और 2010 बैच में शामिल हुए। अगले वर्ष उन्होंने आईएएस परीक्षा पास की और छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच में स्थान मिला।
कलेक्टर के रूप में सफर
उनकी पहली तैनाती मुंगेली जिले के कलेक्टर पद पर हुई। इसके बाद दुर्ग, रायपुर और फिलहाल राजनांदगांव जिले की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली। वे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में मिशन संचालक की भूमिका भी निभा चुके हैं।
आदेश जारी –





























