IAS Sanjeev jha : बिजली गुल मीटर चालू पर कलेक्टर ने लगाई बिजली अफसरों को फटकार..बोले लापवाही छोड़ें और दुरुस्त करें विद्युत व्यवस्था, नही तो…

272

कोरबा।इन दिनों ऊर्जानगरी कोरबा में दिया तले अंधेरा की कहावत चरिताथ कर रहे विद्युत विभाग की बदहाली हर किसी को परेशान कर रही। बिना कोई ठोस वजह पावर कट, लो वोल्टेज जैसी आम जनता की समस्या से अवगत हो चुके कलेक्टर संजीव कुमार ने भी मामले में नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने सख्त निर्देश देते हुए विद्युत अफसरों को जमकर फटकार लगाई है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई और कहा कि यह लापरवाही नहीं चलेगी। जिले में बार-बार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति, विभाग की अव्यवस्था और शिकायतों की लंबी कतार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते यह निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिले की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। लाइट जाने एवं अन्य खराबी आने पर सुधार कार्य हेतु तत्काल कर्मचारियों को भेजा जाए और रात्रि में भी कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही की शिकायत लगातार सामने आ रही है, आमजनमानस में आक्रोश का वातावरण न फैले इस दिशा में समुचित कदम उठाएं।

 

दफ्तरों में कुर्सियां न तोड़ें शिक्षक, स्कूलों में बच्चों की फिक्र करें

इसी तरह कलेक्टर श्री झा ने शिक्षा विभाग की दशा-दिशा पर भी समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को विभागीय कार्यालय में अटैच न रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों का मूल कार्य स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना है। इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सहित बीईओ और अन्य कार्यालय में किसी भी शिक्षक को अटैच नहीं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षकीय कार्य कराने और समय पर स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।