कोरबा। आईजी बिलासपुर ने आज दोपहर 12.30 बजे जिला पुलिस महकमे की क्लास लगाई । वर्चुअल हुए इस बैठक में रतन लाल डांगी जिले के लॉ एंड ऑर्डर के सम्बंध में कप्तान से चर्चा की । उन्होंने महिला सम्बन्धी अपराध के निराकरण न होने पर नाराजगी जताई और कहा कि प्राथमिकता से महिला सम्बन्धी अपराध का निराकरण कर आईजी कार्यालय को अवगत कराये।
बता दें कि बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सजग नजर आए। महिला संबंधी मामलों को लेकर आई.जी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से विभागीय काम काज की समीक्षा की। बैठक पूर्व ही अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए स्वयं आई.जी ने महिलाओं को अपना बड़ा भाई बताते हुए समस्याओं को साझा करने की बात कही।का व महिला संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या को सुलझाने का भरोसा भी जताया। महिला संबंधित समस्याओं को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान कोरबा जिले के दीपका थाना व बालको थाना क्षेत्र में लंबित मामलों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ने जमकर फटकार लगाई।वही एक महिला सहायक उपनिरीक्षक समेत विवेचकों की किसी क्लास लेते हुए आईजी ने महिला संबंधित प्रकरण,अपराध, व मामलों पर तत्काल व उचित कार्यवाही का निर्देश भी दिया।इसके अलावा किसी भी महिला की शिकायत पर कार्यवाही न होने अथवा कार्यवाही में विलंब होने पर महिलाओं को सीधे आई.जी कार्यालय में शिकायत देने की बात कही।