Income Tax Raid: गोलबाजार के होलसेल कास्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की दबिश, 3 गाड़ियों में पहुंचे अफसर

0
80

रायपुर। Income Tax Raid: आयकर विभाग ने देर रात रायपुर के गोलबाजार बंजारी रोड स्थित होलसेल कास्मेटिक्स व आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में कच्चे में लेनदेन की रसीदें मिली है।

 

 

Income Tax Raid: विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई में टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े के मामले के आधार पर की गई है। आयकर की यह कार्यवाहीं बंजारी रोड स्थित केटी काम्पलेक्स स्थितसंतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर हुई।

 

 

Income Tax Raid: बताया जा रहा है कि आयकर अफसरों की टीम तीन गाड़ियों पर पहुंची और कारोबारी की टैक्स रसीद व दुकान के लेनदेन की जांच में जुट गई। संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादा तर काम कच्चे बिल पर होते थे। बताया जा रहा है कि आयकर अफसरों की टीम ने संस्थानों से आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए है।