गौपेंम। Investigation On Suspended Principal : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्राचार्य राम किशोर साहू को पिछले दिनों विभाग की तरफ से निलंबित किया गया था।
स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबित प्राचार्य की अपील और विभागीय जांच के लिए बिलासपुर के संभागीय संयुक्त संचालक को जांचकर्ता अधिकारी और DEO को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।
आपको बता दें की निलंबित पर चार्ज राम किशोर साहू के खिलाफ विभाग ने 31 अक्टूबर 2022 को आरोप पत्र जारी किया (Investigation On Suspended Principal) था। आरोप पत्र की नियमित विभागीय जांच के लिए जांचकर्ता और प्रस्तुतकर्ता अधिकारी की नियुक्ति स्कूल शिक्षा विभाग ने की है।