Saturday, July 27, 2024
HomeखेलIPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने KKR को धो डाला... टूटते-टूटते बचा युवराज...

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने KKR को धो डाला… टूटते-टूटते बचा युवराज सिंह का ये रिकॉर्ड

न्यूज डेस्क । आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की. 11 मई (गुरुवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की जीत के हीरो रहे 21 साल के यशस्वी जायसावाल. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने ऐसी धमाकेदार बैटिंग की जिसे क्रिकेट फैन्स काफी दिनों तक नहीं भूलेंगे. यशस्वी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

 

पहले ही ओवर में कर दी नीतीश राणा की धुनाई

टारगेट का पीछा करने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बैटिंग करने के लिए उतरे, तो केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने चौंकाते हुए खुद ही पारी का पहला ओवर फेंकने का फैसला किया. उनका ये दांव उल्टा पड़ गया और यशस्वी ने उस ओवर में तीन चौके, दो छक्के और एक डबल की मदद से 26 रन बनाए. यशस्वी इसके साथ ही आईपीएल के किसी इनिंग्स के शुरुआती ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए. यशस्वी ने पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले ओवर में 24 रन बनाए. ओवरऑल आईपीएल के किसी पारी में यह दूसरा सबसे महंगा पहला ओवर रहा.

पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन (IPL):
27/0- आरसीबी बनाम एमआई, चेन्नई, 2011 (अतिरिक्त: 7)
26/0- राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023
26/0- केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस, कोलकाता, 2013 (अतिरिक्त: 1)
25/0- दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2021 (अतिरिक्त:1)

यशस्वी जायसवाल की इस तूफानी बैटिंग का सिलसिला जारी रहा. दूसरे ओवर में यशस्वी ने हर्षित राणा की आखिरी दो गेंदों पर कुल 10 रन बटोरे. फिर यशस्वी ने शार्दुल ठाकुर को निशाने पर लिया और तीसरे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर खूबसूरत चौके लगाए. यानी चौकों की हैट्रिक. इसके बाद पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने सिंगल लेकर इतिहास रच दिया. यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, जो आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी रही. यशस्वी ने पैट कमिंस और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. यशस्वी की शुरुआती 13 गेंदों की पारी ऐसी रही- 6, 6, 4, 4, 2, 4, 1, 4, 6, 4, 4, 4, 1.

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक:
13 – यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2023
14- केएल राहुल (पंजाब किंग्स) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली, 2018
14- पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे, 2022

यशस्वी जायसवाल की अद्भुत एवं अविश्वसनीय बैटिंग के मुरीद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह भी हो गए. किंग कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘यह सबसे बेहतरीन बैटिंग में से एक है, जो मैंने पिछले कुछ समय में देखी है. क्या टैलेंट है…’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments