IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के अरमानों पर फिरा पानी, अहमदाबाद में फिर शुरू हुई तेज बारिश, कल खेला जाएगा मैच

313

अहमदाबाद। IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का मेगा फाइनल (IPL 2023 Final) आज (28 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है।

IPL 2023 Final: लेकिन, रात 10 बजे तक टास नहीं हो पाया। अहमदाबाद में तेज बारिश शुरु हो गई है। मैदान पर अब भी बारिश हो रही है और कवर मजबूती से अपनी जगह पर मौजूद हैं। अब आज यदि मुकाबला होता है तो वह 20 ओवरों का नहीं बल्कि पांच ओवर के शूटआउट के लिए कट-ऑफ टाइम 12.06 बजे है। अगर आज बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो यह रिजर्व डे (29 मई) में जाएगा।