IPL Retention 2022: कौन हुआ रिटेन, किसकी हुई छुट्टी? पढ़ें सभी टीमों की लिस्ट

0
197

न्यूज डेस्क।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों के रिटेंशन की तस्वीर आज साफ हो रही है. बीसीसीआई ने टीमों को कहा गया था कि वे 15 नवंबर तक रिलीज या रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दें जिसकी डेडलाइन मंगलवार (15 नवंबर) शाम बजे तक थी. रिटेंशन प्रक्रिया के बाद अब आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.

1.मुंबई इंडियंस (MI)- मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड समेत 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं मुंबई ने जेसन बेहरेनडॉर्फ को ट्रेडिंग के जरिए टीम में लिया है.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धी, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स.
ट्रेड प्लेयर्स: जेसन बेहरेनडॉर्फ
मैजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान , कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
पर्स में बचे: INR 20.55 करोड़