IPS  Ratan Lal : पहले की औजारों की पूजा-अर्चना और फिर गेड़ी पर सवार हो गए आईजी रतनलाल डांगी, खूब लिया आनंद

193

कोरबा। उत्सव के मौके पर हमेशा खास तरीके से सेलिब्रेट करने में आगे रहने वाले आईजी रतनलाल डांगी भला लोकपर्व हरेली में कैसे पीछे रह सकते थे। प्रकृति को सहेजने का संदेश और किसानों के लिए अच्छी फसल की कामना का यह त्योहार उन्होंने अपने निवास पर बड़े ही धूम धाम से मनाया। सुबह सवेरे वे तैयार हो गए और फिर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद अपने हाथों से आकर्षक गेड़ी को सजाया और फिर उसमें सवार हो गए।

 

इस दौरान उन्होंने गेड़ी का जमकर लुत्फ उठाया। अपने घर पर सेलिब्रेट की गई इस मनभावन और वैभवशाली पर्व की खुशियां उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की। बड़ी संख्या में में उन्हें फॉलो करने वाले उनके प्रशंसक भी उन्की उत्साहजनक तस्वीरें देख रोमांचित हो गए। उनके ट्विटर हेंडल पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई। आईजी डांगी ने भी बड़े ही रोचक और छत्तीसगढ़िया स्टाइल में सभी को हरेली की गाड़ा गाड़ा बधाई दी।