0 छत्तीसगढ़ के लोकपर्व हरेली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी लिया गेड़ी का आनंद
*बिलासपुर।* छत्तीसगढ़ का लोकपर्व हरेली सोमवार को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस त्योहार पर स्थानीय लोगों में गेड़ी चढ़ने का भी एक बड़ा ही रोमांचक रिवाज है। प्रदेश व प्रदेशवासीयों की सेवा और सुरक्षा के लिए संकल्पित बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी हरेली के अवसर पर गेड़ी का आनंद लिया। उन्होंने गेड़ी पर सवार होकर बड़ी की कुशलता से ऐसी दौड़ लगाई कि लोग देखते रह गए। यह नजारा उन्होंने अपने ट्विटर हेंडल पर साझा करते हुए प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की गाड़ा गाड़ा बधाई भी दी हैं।
#हरेली_तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधाई। #HappyHareliTihar #हमर_हरेली #हमर_हरेली_तिहार #हरेली #Hamarhareli #hareli2023 pic.twitter.com/M0ihHhFcyD
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) July 17, 2023
इस अवसर पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति की आराधना और अच्छी फसल की कामना करते हुए इस परंपरागत त्योहार में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक संस्कृति की झलक मिलती है। देश के अलग-अलग प्रांतों से यहाँ पदस्थ अफसर कर्मियों को भी छत्तीसगढ़ की सेवा के दौरान इसी संस्कृति में खुद को रचे बसे होने का अनोखा एहसास मिलता है। उन्होंने बिलासपुर जिला समेत समस्त प्रदेशवासीयों को इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। हरेली त्योहार के दिन से ही इस बार प्रदेश में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के सीजन 2 का आयोजन शुरू किया जा रहा है। हरेली त्योहार सावन के दूसरे सोमवार को पड़ने से इस वर्ष लोगों में दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है।