IRCTC Down: रेलवे टिकटिंग सेवा फिर ठप, देशभर में लाखों लोग परेशान

0
14

The Duniyadari:नई दिल्ली- भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग सेवा, IRCTC की ऑनलाइन वेबसाइट गुरुवार, 26 दिसंबर को एक बार फिर ठप हो गई है। जिससे देशभर के लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तकनीकी समस्याएं आ गई हैं, जिसके कारण यात्री तत्काल टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने, और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

इस आउटेज को लेकर ऑनलाइन व्यवधानों को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी आउटेज की पुष्टि की है। IRCTC ने इस बड़े आउटेज पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

IRCTC का ऐप खोलने पर यूजर्स को एरर मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है, ‘maintenance activity के कारण कार्रवाई करने में असमर्थ है।’ इस आउटेज को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियांए दे रहे हैं।

IRCTC की ठप सर्विस को लेकर डाउनडिटेक्टर ने भी पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर की साइट पर आईआरसीटीसी डाउन को लेकर अब 2 हजार से ज्यादा यूजर्स शिकायत कर चुके है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, यूजर्स को लगभग 9:58 से लेकर 10:30 बजे तक इस आउटेज का सामना करना पड़ा। इसके चलते यात्रियों को 59% वेबसाइट, 28% ऐप और 13% टिकट बुकिंग में दिक्कत आईं।