IRS अधिकारी Sameer Wankhede की राजनीति में एंट्री! शिवसेना में शामिल होकर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

0
15

मुंबई- चर्चित इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी समीर वानखेड़े अब महाराष्ट्र की राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह एकनाथ शिंदे गुट की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। बताया यह भी जा रहा कि वह मुंबई की धारावी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं। 2021 तक उन्होंने NCB के जोनल डायरेक्टर का पद संभाला था।

धारावी विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

दरअसल समीर वानखेड़े काफी समय से चर्चा में रहे हैं और अब उनका राजनीति में आना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। धारावी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।

महाराष्ट्र में महायुति सरकार

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसमें बीजेपी शामिल है। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथल-पुथल हुई। तब बीजेपी और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 165 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 105 सीटों पर जीती।

शिवसेना ने 126 सीटों पर चुनाव लड़ा और 56 पर जीती। महाराष्ट्र की राजनीति में अब दो शिवसेना और दो एनसीपी हैं। जहां शिंदे गुट की शिवसेना बीजेपी के साथ है, वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना कांग्रेस के साथ है। ऐसे ही अजित पवार की एनसीपी बीजेपी के साथ, तो शरद पवार की एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।

महाराष्ट्र में किस दिन चुनाव?

चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। वोटिंग 20 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर्स हैं।