जयपुर। Jaipur : दिल्ली में लिव-इन-पार्टनर द्वारा की गई श्रद्धा वॉकर की जघन्य हत्या लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे। अब ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है। यहां एक भतीजे ने अपनी विधवा ताई की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर को मार्बल कटर मशीन से 10 टुकड़ों में काटकर जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
इसके बाद झूठी कहानी गढ़ने के लिए वह खुद थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन किचन में खून के धब्बे धोते वक्त उसे किसी ने देख लिया और दिल दहला देने वाली घटना का पर्दाफाश हुआ।
फुटेज में अनुज के बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसी बैग में महिला का कटा हुआ शव था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने वो जगह भी बताई जहां उसने शरीर के अंग दफनाए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
बी.टेक की पढ़ाई कर चुका अनुज अपनी जिंदगी में ताई के दखल से नाराज था। 11 दिसंबर को उसे दिल्ली के लिए निकलना था, लेकिन उसकी ताई ने मना कर दिया। इसी बात से नाराज था और हत्या कर दी।
शव को ठिकाने लगाने के लिए वह सीकर रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान पहुंचा। यहां से उसने मार्बल कटर मशीन लेकर आया। फिर उसने शव के 10 टुकड़े किए। इन्हें सूटकेस और बाल्टी में भरकर जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।