Karnataka Election Breaking: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग का नोटिस, ‘संप्रभुता’ वाले बयान पर मांगा स्पष्टीकरण

232

नई दिल्ली। Karnataka Election Breaking: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार की शाम समाप्त हो गया है। 10 मई को वोटिंग होनी है, उससे पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर सोनिया गांधी के ‘संप्रभुता’ वाला बयान पोस्ट किया था। इस मामले मे बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। अब चुनाव आयोग ने खड़गे से स्पष्टीकरण मांगा है या रेक्टिफाई करने के लिए कहा है।

चुनाव आयोग का कहना है कि यह राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए शपथ का उल्लंघन है। ECI ने खड़गे को कर्नाटक राज्य के संदर्भ में ‘संप्रभुता’ शब्द का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को स्पष्ट करने और सुधारने के लिए कहा है।