बेंगलुरु/नई दिल्ली। Karnataka Political drama: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा। इस बीच सीएम बनने की दौड़ में शामिल पूर्व सीएम सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के बीच खेमेबाजी शुरु हो गई है।
कर्नाटक में सीएम पद के लिए सर्वसम्मित का रास्ता निकालने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली रवाना हो चुके हैं। खबर है कि दिल्ली में उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर कर्नाटक के हाल की जानकारी दी। इस बीच पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे के साथ दीपक बावरिया और जितेंद्र सिंह बेंगलूरू पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे को लेकर विधायकों से वन टू वन चर्चा होगी।