Friday, April 19, 2024
Homeराजनीतिkarnataka political drama: 18 मई को खत्म होगा सस्पेंस, कौन होगा सीएम...

karnataka political drama: 18 मई को खत्म होगा सस्पेंस, कौन होगा सीएम सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, यहां जानें पल.पल की खबर

नई दिल्ली/बैंगलूरु। karnataka political drama: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद अब पार्टी में सीएम के नाम को लेकर घमासान जारी है। पार्टी अगला मुख्यमंत्री किसे बनाएगी इस पर से सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में सीएम पद का शपथग्रहण गुरुवार (18 मई) को हो सकता है।
बता दें सीएम पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) सबसे आगे हैं। कांग्रेस नेतृत्व दोनों नेताओं को साधने के लिए एक मुख्यमंत्री और एक ही उपमुख्यमंत्री के साथ 24-25 मंत्रियों को भी साथ में ही शपथ दिलाने की तैयारी कर रहा है।
सिद्धारमैया दिल्ली रवाना
सूत्रों का कहना है कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो भी पार्टी में फूट की गुंजाइश नहीं है, लेकिन सिद्धारमैया को नहीं बनाने से पार्टी में बड़ी नाराजगी जरूर देखने को मिल सकती है।
बता दें कि कांग्रेस की ओर से नियुक्त तीन पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर सोमवार को दिल्ली लौट आए। देर शाम वे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
इधर सिद्धारमैया भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए, वहीं दूसरी ओर शिवकुमार का कहना है कि उन्हें दिल्ली आने का फोन नहीं आया है। बता दें कि नवनिर्वाचित विधायकों ने रविवार को सीएलपी की बैठक के दौरान अगले मुख्यमंत्री चुनने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ दिया था।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments