0 कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में आमने-सामने हुए कांग्रेस-भाजपा के प्रतिस्पर्धियों को जानें
कोरबा। गाड़ी-घोड़ा, सोना-चांदी और जमीन-जायदाद किसकी कितनी है, इस पर तो खूब चर्चा हो चुकी। अब आप अपने उन प्रत्याशियों को भी जान लें, जो जरा नहीं, काफी पढ़े-लिखे हैं। मौजूदा विधायक पुरुषोत्तम कंवर कांग्रेस का झंडा लेकर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार, तो भाजपा की टिकट पर प्रेमचंद पटेल पहली बार मैदान में उतरे हैं। जन-मानस की मानें तो इस सीट के लिए यही दोनों प्रमुख प्रतिस्पर्धी की भूमिका निभा रहे हैं। इनकी शिक्षा-दीक्षा पर गौर करें तो दोनों ही प्रत्याशी वेल क्वालिफाइड यानी उच्च शिक्षित हैं। प्रेमचंद पटेल ने जहां भौतिकशास्त्र में एमएससी की डिग्री पा रखी है, तो विरासत में राजनीति का खजाना लेकर रण में शामिल पुरुषोत्तम कंवर ने भी सोशल और पॉलिटिक्स में डबल एमए की डिग्री हासिल कर रखी है। यानी कम से कम कटघोरा की चुनावी बिसात पर हम पढ़े-लिखों के सियासी शतरंज का आनंद मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
साढ़े तीन दशक कटघोरा विधानसभा पर राज करने वाले पूर्व विधायक बोधराम की विरासत अब उनके पुत्र पुरुषोत्तम कंवर ने संभाल ली है। पहली पारी पूरी भी कर ली और अब वे यहीं से दूसरी बार जीत की उम्मीद लिए जोर आजमाइश में जुट गए हैं। उन्होंनेबीएमए समाजशास्त्र वर्ष 2002 में किया और एमए राजनीति विज्ञान की दूसरी डिग्री हमीदिया कॉलेज भोपाल से वर्ष-2004 में प्राप्त की। प्रॉपर्टी की बात करें तो श्री कंवर से ज्यादा उनकी पत्नी श्रीमती प्रमिला कंवर कहीं आगे हैं। उनके नाम सोना 90 ग्राम वर्तमान मूल्य लगभग 5 लाख,, चादी 500 ग्राम वर्तमान मूल्य लगभग 35 हजार है। पुरुषोत्तम कंवर की कुल संपत्ति 10 लाख 36036 और पत्नी के नाम 14 लाख 25195 की चल अचल संपत्ति है। श्री कंवर ने शपथ पत्र में नकद 2,30,000 और पत्नी के पास 1,22,000 नकद राशि होना प्रस्तुत किया है। वृत्ति या उपजीविका के ब्यौरे में पुरुषोत्तम कंवर ने स्वयं कृषि एवं सदस्य विधान सभा और पत्नी श्रीमती प्रमिला कंवर के लिए गृहणी लिखा है। आय के स्रोतों के विवरण में स्वयं मानदेय, एवं कृषि से आय, पत्नी गृहणी हैं। आश्रितो से आय के स्त्रोत कोई नहीं है। बावजूद इसके श्री कंवर के मुकाबले पत्नी की मिल्कियत उनसे ज्यादा है।
प्रॉपर्टी में प्रेमचंद कांग्रेस प्रत्याशी से आगे, 2.35 लाख का लोन भी
प्रेमचन्द पटेल ने भौतिकशास्त्र में एमएससी की डिग्री वर्ष 1996-97 में गुरुघासी दास विश्वविद्यालय से हासिल की थी।वृत्ति या उपजीविका के ब्यौरे में श्री पटेल ने स्वयं कृषि बताया है। आय के स्रोतों के विवरण में भी स्वयं कृषि कार्य, आश्रितों के आय के स्त्रोत के रूप में पुत्री जिज्ञासा पटेल, जो एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत होना बताया है। संपत्ति के मामले में प्रेम चंद पटेल कांग्रेस प्रत्याशी से आगे हैं। उनके पास कुल 25 लाख की अचल संपत्ति और वाहनों समेत 14 लाख 42 हजार की 506 चल संपत्ति है। इसके अलावा पत्नी के नाम एक लाख 67 हजार 323 के गहने हैं। बैंक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य से ऋण ब्योरा में उन्होंने 2 लाख 35 हजार 823 का लोन होना भी प्रस्तुत किया है।