Kawardha News : मवेशी रखने को लेकर विवाद में चरवाहे को पीट-पीट कर अधमरा कर छोड़ा, इलाज के दौरान मौत

0
148

कवर्धा। Kawardha News : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कान्हाभैरा में बुधवार को छह-सात लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर चरवाहे की हत्या कर दी। बताया गया कि सड़क पर मवेशी रखने को लेकर विवाद होता था। आरोपित रंजिश रखते थे। मामले को लेकर पिपरिया थाना प्रभारी टीआइ भूषण एक्का ने बताया कि मृतक का नाम गेंदलाल (53) पुत्र अनुज यादव निवासी ग्राम कान्हाभैरा है। वह दोपहर 12.30 बजे गांव के बड़े बगीचा के पास था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुरानी बातों को लेकर विवाद कर मारपीट शुरू कर दी। गेंदलाल को लाठी-डंडे से मारा गया। अधमरा छोड़कर भाग गए।

ग्रामीणों ने घायल गेंदलाल को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस कुछ संहेदी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित भी उसी गांव के हैं। ऐसे में पुलिस जांच के बाद गुरुवार को मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

मवेशी को सड़क में रखने को लेकर था विवाद

बताया जा रहा है कि विवाद का कारण मवेशी को सड़क पर रखे जाने से था। जानकारी अनुसार गेंदलाल यादव गांव में चरवाहे का काम करता है। वह अपने मवेशी को सड़क किनारे रखता था। इसी के कारण कई बार विवाद हो गया है। हालांकि पुलिस भी इसी पुरानी रंजिश समेत अन्य बातों को लेकर विवेचना में लगी हुई है। इस प्रकरण में कुछ लोगों से हिरासत में पूछताछ की गई है। हालांकि चरवाहे की हत्या किए जाने के संबंध में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

गांव में पुलिस बल तैनात

हत्या के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल कवर्धा में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं। इसके अलावा घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में मृतक के स्वजनों की भीड़ लग गई थी। बुधवार को राखी का पर्व था। ऐसे में गांव में भीड़ थी। गांव की स्थिति को लेकर पुलिस मानिटरिंग कर रही है।

कई मामलों का अब तक पर्दाफाश नहीं

जिले में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा कोई माह नहीं है, जिसमें हत्या के मामले सामने नहीं आते हैं। वहीं कई मामले में पुलिस की जांच अधूरी पड़ी है। इसी माह सहसपुर लोहारा ब्लाक अंतर्गत कर्रानाला बांध के पास बुजुर्ग की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। शव की पहचान ग्राम गगरिया-खम्हरिया के एक 50 वर्षीय पुरुष से हुई थी। इस मामले में अब तक कुछ भी राजफाश नहीं हो सका है। इसी प्रकार कई हत्या के मामले अभी तक पुलिस सुलझा नहीं सकी है।