Kerala News: बीच सड़क धरने पर बैठ गए आरिफ मोहम्मद खान, जानिए किस वजह से भड़के राज्यपाल, देखें वीडियो

186

नई दिल्ली/कोल्लम। Kerala News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) वामपंथी सरकार के बीच राज्य के विश्वविद्यालयों के कामकाज और विधानसभा द्वारा पारित कुछ विधेयकों पर राज्यपाल के हस्ताक्षर न करने समेत कई मामलों को लेकर तनातनी की स्थिति है।

 

Kerala News: जानकारी के अनुसार शनिवार को केरल के कोल्लम जिले में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान आज एक समारोह में शामिल होने के लिए कोट्टाराक्कारा जा रहे थे, तभी राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के कई सदस्यों ने रास्ते में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे नाराज होकर राज्यपाल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सड़क किनारे चाय के दुकान से कुर्सी मंगाकर धरने पर बैठ गए।

 

Kerala News: राज्यपाल ने वामपंथी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसकी शिकायत केद्र सरकार के गृहमंत्रालय से की है। समाचार लिखे जाने तक राज्यपाल का धरना प्रदर्शन जारी था।

देखें वीडियोः.