Killed Family : बेटे ने अपने ही परिवार के 4 लोगों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

248

नई दिल्ली। Killed Family : दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर है। बेटे ने अपने ही परिवार के चारों लोगों की चाकू मारकर हत्या की है। मारे गए लोगों में माता-पिता, एक बहन और दादी शामिल हैं। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशा करता है और घर वालों से पैसे मांगता था। घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक, पालम इलाके में बेटे (Killed Family) ने अपने ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। उसने बेरहमी से गला काटा और चाकू से अन्य जगह पर हमला किया। आरोपी केशव (25) ने अपनी दादी दीवानो देवी (75), पिता दिनेश (50) मां दर्शना और बहन उर्वशी (18) की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह घर में बैठा रहा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और चारों लोग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पालम पुलिस ने केशव को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी करता था नशा

बताया जा (Killed Family) रहा है कि आरोपी नशा करता था और घर वालों से पैसे मांगता था। घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने घरवालों की हत्या की साजिश रची। घर वाले अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं तो उसने सभी को अलग-अलग फ्लोर पर जाकर मारा है।