Saturday, December 2, 2023
HomeकोरबाKL मेहता स्मृति क्रिकेट कप का हो रहा आगाज.... मैदान में चौका...

KL मेहता स्मृति क्रिकेट कप का हो रहा आगाज…. मैदान में चौका छक्का लगाने आ रहे जाबांज…

कोरबा। स्व के एल मेहता कप का आगाज जल्द ही शुरू हो रहा है। रोमांचक मैच में चौके छक्के लगाने आ रहे जाबांज ! जी हां घंटाघर ओपन आडोटोरियम में होने वाले क्रिकेट मैच में पुलिस , जिला प्रशासन के साथ कई औद्योगिक उपक्रम के टीम अपने हुनर का जलवा बिखेरते रहे है। इस वर्ष भी रोमांच से भरपूर कई दिग्गज खिलाड़ी मैच में हिस्सा लेकर खेल का उत्साह बढ़ाएंगे।

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 वें वर्ष फरवरी माह में पुन: स्पर्धा का रोमांच छाएगा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एयर ऑडिटोरियम घंटाघर मैदान में स्पर्धा का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है। स्पर्धा में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम की टीम के अलावा कोरबा जिले में स्थापित निजी व सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी, बालको, सीएसईबी, एसईसीएल के अलावा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की क्रिकेट टीम शामिल होती हैं। स्पर्धा में क्रिकेट प्रेमी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यह आयोजन पूरी तरह से सद्भाव पूर्ण एवं खेल भावना से होता रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments