कोरबा। नगरीय निकाय में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को याद दिलाते हुए तीन सूत्रीय मांग को पूरा करने गुहार लगाई है।
बता दें कि नगर निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी कोरबा के पदाधिकारियो ने आज कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तीन सूत्रीय मांग को पूर्ण करने की बात कही है। निकाय में कार्यरत लगभग 170 कर्मचारियो को निकाय में समायोजन करते हुए नियमित करने की मांग की है।