कोरबा। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने पाली तानाखार विधानसभा के ब्लाक अध्यक्षो की नियुक्ति आदेश जारी की है। जारी सूची के मुताबिक पसान ब्लाक के आनन्द मित्तल, पोड़ी उपरोड़ा भोला गोस्वामी और श्याम नारायण सिंह को पाली ब्लाक का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लिए ब्लाक अध्यक्षो की नियुक्ति की है। पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ को जवाबदेही देने से कांग्रेस पार्टी को इसका फायदा आगामी विधानसभा में मिलने की उम्मीद है।