Saturday, July 27, 2024
HomeदेशKORBA: एसपी ने बीट प्रभारियों के साथ की बैठक...कहा आम जनता से...

KORBA: एसपी ने बीट प्रभारियों के साथ की बैठक…कहा आम जनता से मित्रवत रखे ब्यवहार,कम्युनिटी पुलिसिंग की नसीहत….

कोरबा। उर्जनगरी के ऊर्जावान पुलिस कप्तान कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर नित नए प्रयोग कर रहे है। जिससे खाकी की तस्वीर बदला जा सके। इस कड़ी में आज प्रत्येक थाने के बीट प्रभारियों के साथ बैठक कर आम जन से मित्रवत ब्यवहार रखने की नसीहत दी है।

बता दें कि पुलिस कप्तान भोज राम पटेल का ऐसा मानना है कि लोगो का दुख दो मीठे बोल से भी कम हो सकते है। जब ब्यवहार से काम हो सकता है तो लाठी का क्या काम । श्री पटेल इस तरह कई तरकीब से पब्लिक को पुलिस से जोड़ने का तरकीब अधीनस्थ कर्मियों को सीखा रहे है। इस कड़ी में आज उन्होंने बीट प्रभारियों की बैठक लेकर लोगो से मित्रवत ब्यवहार रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जनता से थाना प्रभारी का जुड़ाव तो रहता ही है पर थाना क्षेत्र अलग-अलग बीट में विभाजित रहता है । जनता का सीधा सम्बन्ध बीट प्रभारी से रहता है ।बीट प्रभारी जनता से मित्रवत संबंध रखेंगे तो जिले की पुलिसिंग और अधिक मजबूत होगी और अपराधों एवं अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने में जनता का प्रत्यक्ष सहयोग मिलेगा । साथ ही बीट में घटित होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेगी । मजबूत बीट होने से एक तरफ जहां बेसिक पुलिसिंग मजबूत होगा वही जनता से जुड़े होने से सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य किया जा सकेगा, एक दूसरे के प्रति परस्पर विश्वास और सहयोग का माहौल बनेगा ।इस अवसर पर भोज राम पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू ,आरआई अनथ राम पैकरा ,सूबेदार भुनेश्वर कश्यप , उपनिरीक्षक कृष्णा साहू सहायक उपनिरीक्षक जगदीश मल्होत्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments