Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKORBA: कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने 7 सूत्रीय मांग को लेकर राजस्व...

KORBA: कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने 7 सूत्रीय मांग को लेकर राजस्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन… कहा भू अभिलेख शाखा से पदोन्नत होकर बने तहसीलदारों को राज्य संवर्ग से अलग रखा जाए…

कोरबा। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने 7 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंग अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने भू अधीक्षक शाखा से पदोन्नत होंकर नायब तहसीलदार बने लोगो को राज्य संवर्ग से अलग रखने की मांग की है।
बता दें कि राजस्व विभाग एवं भू अभिलेख शाखा से बने नायब तहसीलदारों के संविलियन को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों के बीच तकरार शुरू जो गई है।उन्होंने कहा है भू अधिक्षक कार्यलय में पदस्थ लोगों का काम एलांग होता है और राजस्व विभाग का अलग ,तो दोनों विभाग के लोगो का सामान आंकना गलत है। इसी तरह ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें कम पे स्केल पर सेवा देना पड़ रहा हैं जबकि तहसीलदार के अंडर में काम करने वाले अधिकारियों का पे स्केल उनसे अधिक है। इस बात को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में गतिरोध की स्थिति बन रही है।जबकि यह पे स्केल दूसरे प्रान्त में अधिक है। इसी तरह पुराने तहसील कार्यालय में सुविधा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ एक कंडम वाहन है जिससे दौरा करना तो दूर मुख्यालय मीटिंग अटेंड भी नही किया जा सकता। इस तमाम
विषंगतियो को देखते हुए नए पे स्केल के साथ तहसीलदारो को हाईटेक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान छग कनिष्ठ सेवा संघ के अध्यक्ष के के लहरे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments