न्यूज डेस्क।कन्नौजिया राठौर नवचेतना महिला समिति का नववर्ष/ छेरछेरा मिलन समारोह का आयोजन खरमोरा स्थित कन्नौजिया राठौर समाज के सामुदायिक भवन में किया गया ।कार्यक्रम का संचालन व आयोजन समिति की अध्यक्ष कनक राठौर ,कोषाध्यक्ष राधिका राठौर,दीपिका राठौर और अर्चना राठौर द्वारा किया गया है इस अवसर पर भिन्न भिन्न प्रकार के छत्तीसगढी व्यंजनो बनाया गया। महिलाओं के लिए मंनोरंजक खेलो आयोजित किया गया तथा छत्तीसगढ़ की परंपराओ और सामाजिक व्यवस्था को गर्व व सम्मानपूर्वक व्यवहार में लाने का प्रयास किया गया ।
कार्यक्रम में महिला समिति की गायत्री,श्यामलता,रेखा,राजकुमारी,गीतिका,रंजीता,पदमा,पायल,प्रीति,मीना,सविता,
सरला,मीनु,अंचला,सुनीता ,
उत्तरा,दीपांचली,अनिता,रुपा,अंजली,विनीता,मनीषा ,पुष्पा,पुष्पलता ,जया ,प्रेमलता और अनामिका की उपस्थिति रही कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन अध्यक्ष श्रीमती कनक राठौर द्वारा किया गया तथा सभी सदस्यो व उनके परिवार को छेरछेरा की शुभकामनाएं व बधाई दी।
Recent Comments