Thursday, April 18, 2024
HomeकोरबाKPL 03 : अचानक क्रिकेट मैदान पहुंचे आईजी, खिलाड़ियों का किया उत्साह...

KPL 03 : अचानक क्रिकेट मैदान पहुंचे आईजी, खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन.. एलिमिनेटर मैच में साईनी स्टार को ब्लैक पैंथर ने हराया..

कोरबा। शनिवार को क्रिकेट मैदान में अचानक बिलासपुर रेंज के आईजी बीएन मीणा पहुंचे। मैदान में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। कोरबा प्रीमियर लीग में आज खेल रहे खिलाड़ियों ने आईजी को अपने बीच पाकर गौरान्वित महसूस किया। शनिवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में साईनी स्टार को ब्लैक पैंथर ने हराकर सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गई है।

बता दें कि कोरबा प्रीमियर लीग सीजन 3 में शनिवार को क्वालीफायर और एलिमिनेटर का मुकाबला खेला गया। जहां बतौर अतिथि बिलासपुर रेंज के आईजी बी एन मीणा ने शिरकत की। आई.जी बी.एन मीणा ने मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों परिचय प्राप्त किया साथ ही बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए कुछ आकर्षक और दार्शनिक शॉट भी लगाए।


इस दौरान आई.जी ने इस आयोजन की जमकर सराहना की साथ ही क्रिकेट के उत्थान के लिए हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन भी आयोजन समिति को दिया।इस दौरान आयोजन समिति प्रमुख अनिल द्विवेदी, नीरज शर्मा,अजय राय,मेहुल उपस्थित रहे।

प्ले ऑफ में गोल्डन ईगल का बजा डंका

शनिवार को प्ले ऑफ का पहला मुकाबला गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के मध्य खेला गया। जहां सर्वमंगला लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में के भीतर पूरी टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।सर्वमंगला लायंस की ओर से सर्वाधिक 35 रनो की पारी राहुल सिदार ने खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल की ओर से शाबान खान ने महत्वपूर्ण 42 रनो की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजय दिलाकर फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए अहम भूमिका निभाई।यही वजह थी कि शाबान खान की शानदार 42 रनो की पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

एलिमिनेटर मुकाबले में साईनी सुपर स्टार का खराब प्रदर्शन

एलिमिनेटर मुकाबले में पिछले वर्ष की विजेता टीम ब्लैक पेंथर के साथ साईनी सुपर स्टार की टीम भिड़ंत हुई। साईनी सुपरस्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया और बल्लेबाजी करने के लिए ब्लैक पैंथर की टीम को आमंत्रित किया।ब्लैक पेंथर की ओर से सलामी बल्लेबाजों के मध्य जबरदस्त साझेदारी के बदौलत 173 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। ब्लैक पैंथर के तरफ से सलामी बल्लेबाज राज चौधरी 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वही अंतिम ओवर में रोहित ध्रुव व मनीष राठौर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ब्लैक पैंथर का कुल स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन रहा।
174 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी साईनी सुपरस्टार की पारी शुरू में लड़खड़ा गई और स्कोर का पीछा करते ताश की पत्तो की तरह एक के बाद एक गिरते गए। लगातार गिरते विकेटो से टीम उभर नही पाई लिहाजा साईनी सुपर स्टार की पूरी टीम 16 ओवर के भीतर ही 82 रन के कुल स्कोर पर सिमट कर रह गई। कुल मिलाकर यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि साईनी सुपर स्टार के शेरो की दहाड़ काम नही आई और सस्ते में ढेर हो गए। ब्लैक पेंथर की टीम 91 रनो से यह मुकाबला जीतने में सफल रही।इस दौरान ब्लैक पेंथर की ओर से किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मनोज सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कल खेला जाएगा सेमीफाइनल का दूसरा रोमांचक मैच

केपीएल का दूसरा सेमीफाइनल रविवार सुबह 10:00 बजे खेला जाएगा जिसके पश्चात प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार सुबह 11:00 बजे खेला जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments