कोरबा। कुसमुण्डा खदान में गोली चलने की खबर से हड़कंप मच गया है। बीती रात अचानक त्रिपुरा राइफल के एक्टिव होते ही तस्करों में खलबली मच गई है।
कोल माइंस से हो रही चोरी पर नजर रखने पिछले कुछ दिनों से विजिलेंस की टीम कोयलांचल में डेरा डाल कर रखा हुआ है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के कार्यो की मॉनिटरिंग हो रही है तो त्रिपुरा रायफल की टीम अपने साख बचाने के लिए बीती रात तस्करों को भगाने के लिए गोली चला दी। गोली चलने के बाद तस्कर तो खदान से भाग निकले ,लेकिन ओवी का काम कर कंपनी के कर्मचारियो से सुरक्षा एजेंसी के लोगो से विवाद हो गया। इससे गुस्साए लोगों खदान में काम बंद कर दिया।हालांकि कुसमुण्डा प्रभारी ने मामले की तस्दीक करने खुद मौके पर पहुंचे और लोगो से गोली चलने चलाने की जांच कर रहे है।
Recent Comments