कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरबा आगमन पर शहर के ऊर्जावान युवा नेताओं ने विशेष स्वागत किया। हितानन्द अग्रवाल ने मां सर्वमंगला की प्रतिमा भेंट कर अभिवादन किया। बालको के युवा नेता मोहन सिंह ने भी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का अभिवादन किया।


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरबा आगमन को सफल बनाने के लिए पार्टी के ऊर्जावान नेताओ को अलग-अलग स्थानों पर प्रभार सौंपा गया था। केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए हितानन्द अग्रवाल को सर्वमंगला मंदिर का प्रभार दिया गया था।

इसी कड़ी में बालको के युवा नेता मोहन सिंह , गजेंद्र मानसर, भुनेश्वर तिवारी को भी पार्टी के शीर्ष नेताओं के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का युवा टीम ने स्वागत किया। स्वागत समारोह के अवसर पर मोहन सिंह , गजेंद्र मानसर, भुनेश्वर तिवारी के साथ पार्टी के युवा साथी उपस्थित रहे।