Korba : चुनाव खत्म, पर खर्चे का हिसाब बाकी है, इसलिए व्यय लेखा समिति को छोड़ शेष सभी अपने दफ्तर लौट जाएं

0
158
0 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने अफसर-कर्मियों को मूल विभाग जाने कार्यमुक्त किया।

 

कोरबा। रविवार को नतीजे आने के बाद सोमवार को आदर्श आचार संहिता भी हटा दी गई। चुनाव प्रक्रिया तो खत्म हो चुकी है पर अब भी खर्चों का हिसाब बाकी है। इसलिए कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने व्यय लेखा समिति को छोड़कर शेष सभी के अफसर, कर्मियों को कार्यमुक्त कर अपने अपने मूल विभाग लौट जाने और जिम्मेदारियों को संभालने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इस निर्देश के अनुसार विधान सभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से कार्य संपादन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न समिति (व्यय लेखा समिति को छोड़कर) MCMC, SST,FST, VST, VVT,MCC, मतदानदल गठन, प्रपत्र एवं सामाग्री, प्रशिक्षण, प्रवेश पत्र ई व्ही एम, डाकमत पत्र एवं ई डी सी, शिकायत, वाहन शाखा का गठन विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संलग्न कर कार्य संपादित कराया गया है। 4 दिसंबर को आदर्श आचार संहित समाप्त होने के फलस्वरूप विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में उपस्थित होने के लिए कार्यमुक्त किया जाता है।