कोरबा।कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्वमंत्री जब सियासी पिच को छोड़ क्रिकेट मैदान पर उतरे और बड़े शॉट लगाकर बता दिया कि वे हर मैच के फार्मेट पर फिट है।

 

बता दें कि सोमवार को स्व केशवलाल मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट में फायनल मैच में प्रदेश के राजस्वमंत्री जय सिंह अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। राजस्वमंत्री जब खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने मैदान पर उतरे और बल्ला पकड़कर बड़े शॉट लगा दिए। क्रिकेट पिच पर खड़े विधायक के खेल को देखकर लग रहा था। वे मैच चाहे राजीनीति का हो या क्रिकेट का सभी को अच्छी तरह से खेलना जानते है। घण्टाघर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने कहा प्रेस क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की एक अलग पहचान है।उन्होंने कहा कि लोग आपसी राग द्वेष को छोड़कर इस प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होते हैं, लोगों को इस क्रिकेट प्रतियोगिता का पूरे सालभर इंतजार रहता है। आपसी सद्भाव से प्रतियोगिता संपन्न होती है। इसी तरह विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय राजकिशोर प्रसाद जी ने भी आयोजन की सराहना की।उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष इस आयोजन से समाज को एक स्वच्छ संदेश मिलता है।