Saturday, July 27, 2024
HomeपुलिसKorba: डीजल चोरी करने वाले 2 आरोपी 3 जरकिन डीजल के...

Korba: डीजल चोरी करने वाले 2 आरोपी 3 जरकिन डीजल के साथ गिरफ्तार.. उरगा पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई…

कोरबा। डीजल चोरी करने वाले 2 आरोपी को उरगा पुलिस और सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से 3 जरकिन में रखे 105 लीटर डीजल के साथ चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त किया गया है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 


बता दें कि पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 28.02.2023 को प्रार्थी कार्तिकेश्वर प्रसाद निवासी राता खार कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 26.02.2023 के रात्रि को डी.बी. फ्यूल्स पताढ़ी के पास खड़ी टेलर वाहन से डीजल चोरी हो गया था।

 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना उरगा पुलिस एवं साइबर सेल कोरबा की टीम द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए लगाया गया इसी क्रम में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर खिसोरा का रहने वाला अविनाश तथा जावलपुर निवासी दिलेश्वर साहू डीजल चोरी कर घर में रखे हैं। सूचना पर उक्त दोनों संदेही आरोपियों को धर दबोचा गया पूछताछ करने पर यश उर्फ कीर्ति के साथ मिलकर डीजल चोरी कर बिक्री करना बताएं तथा उसके कब्जे से 03 जरिकेन में भरा करीब 105 लीटर डीजल एवम घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ़्ट कार CG10BK5524 को बरामद किया गया। आरोपी अविनाश राठौर एवं दिलेश्वर साहू के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा यश उर्फ कीर्ति घटना को अंजाम देकर फरार है जिसकी पता तलाश किया जा रहा है।

 

इनको किया गया गिरफ्तार

 

(1) अविनाश राठौर पिता छोटेलाल राठौर उम्र 24 वर्ष साकिन- खिसोरा हनुमान पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
(2) दिलेश्वर साहू पिता सुरेश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन- जावलपुर थाना बलोदा जिला जांजगीर चांपा

 

इनका रहा योगदान

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, स.उ.नि. बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विजय कुर्रे, आरक्षक नितेश तिवारी साइबर सेल कोरबा की टीम से स.उ.नि राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, राम पांडे, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कंवर, आरक्षक प्रशांत सिंह, डेमन ओगरे, सुशील यादव, रितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments