Korba : नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान तो जनसंगठन ने उठाई कमान, VDO सड़क में गड्ढे, गड्ढों में पानी और गिरते-पड़ते लोगों के लिए गैती-फावड़ा लेकर निकले कार्यकर्ता

436

0 एनटीपीसी गेट के पास तिराहे की दशा सुधारने किया श्रमदान, जनसंगठन की पहल पर जागरुक हो मदद को आगे आए व्यवसायी

कोरबा। जमनीपाली स्थित एनटीपीसी गेट के पास तिराहे में हाल-बेहाल है। एक ओर की सड़क पर अरसे से गड्ढे हैं, जिसमें अब बारिश का पानी भरा है। आते-जाते लोग गिरते और चोटिल होते हैं, पर कोई नगर निगम के बेरवाही रवैये को लेकर आवाज उठाने को तैयार नहीं। व्यवसायियों ने अनेक आवेदन दिए, पर कोई लाभ न हुआ। समस्या को देखते हुए जनसंगठन ने कमान उठाते हुए उनके निदान और जागरुकता की कवायद शुरू की। शुक्रवार को गैती-फावड़ा हाथ लेकर जनसंगठन के कार्यकर्ताओं ने जर्जर सड़क पर भरे पानी की निकासी के लिए श्रमदान किया। उन्हें देख प्रेरित हुए आस-पास के व्यवसायी भी आगे आए और मदद का हाथ बढ़ाया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003860343964723&id=100004635345416&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

जनसंगठन के संयोजक विशाल केलकर व उनकी टीम शुक्रवार को एनटीपीसी गेट से लगी जमनीपाली को जोड़ने वाली सड़कों पर श्रमदान करते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि सड़क पर वर्षों से सुराख है और इन गड्ढों में यदा-कदा लोग गिरते भी हैं पर चोटिल होकर भी आवाज उठाने या बेहतरी की पहल करने की जवाबदारी कोई नहीं उठाता। अगर कोई कुछ न करें तो जनसंगठन के समर्पित सदस्य अपने हाथ से कुछ करने भिड़ जाते हैं। उल्लेखनीय होगा कि नया बस स्टैंड से लगे होटल आशीर्वाद इन के समीप तीन मार्ग का संगम है। यहां सड़क के किनारे गटर के ऊपर लगा लोहे का वजनी जालीदार ढक्कन गत दिवस लोहा चोर उखाड़ कर ले गए। पिछले 10 दिनों से बड़ा गड्ढा खुला पड़ा हुआ। एक दिन पहले ही एक चार पहिया वाहन इसमें जा फंसी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। नगर निगम में आसपास के व्यवसायियों द्वारा शिकायत भी की गई, लेकिन शायद निगम के अधिकारी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लगता हैं। दुर्घटना के बाद उस क्षेत्र के लोगों ने गड्डे के पास एक लकड़ी में लाल कपड़ा लगा कर गाड़ रखा है, ताकि वाहन चालक सतर्क हो जाए। दिन के समय तो इस व्यवस्था से काम चल जा रहा है, किंतु रात के वक्त तो गड्डे में गिरने का खतरा बना हुआ है। कबाड़ चोरों के भी हौसले इतने बुलंद हैं, कि कहीं से भी लोहा चुरा कर ले जा रहे हैं। चौक चौराहे व सड़क के किनारे नाली के ढक्कनों चोर नहीं छोड़ रहे हैं। इस समस्या का यथासंभव हल निकालने के प्रयास में जनसंगठन के सदस्यों ने यहां अभियान चलाया।