Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKorba: मरवाही के कमाल और सोनहत के राजन के नाम वापस, मैदान...

Korba: मरवाही के कमाल और सोनहत के राजन के नाम वापस, मैदान में रह गए 27 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह बंटे,देखे VIDEO…

कोरबा। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत अंतिम रुप से अब कोरबा सीट के मैदान में 27 उम्मीदवारों के बीच दंगल होना तय है। नाम वापसी के अंतिम दिन यानी सोमवार को दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। इनमें मरवाही के कमाल खान और सोनहर के राजन पांडेय शामिल हैं। शेष रह गए सभी 27 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।

 

इस संबंध में कोरबा कलेक्टर एवं लोकसभा निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कुल 34 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था। स्क्रटनी के दौरान पांच लोगों के नामांकन निरस्त किए गए। इसके बाद 29 प्रत्याशी बचे थे, जिनमें से सोमवार को दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। शेष रह गए 27 प्रत्याशियों के लिए प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments