Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKorba: महिला दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..खोखो और दौड़ में...

Korba: महिला दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..खोखो और दौड़ में महिलाओं ने दिखाया दम…

कोरबा।संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में 5 मार्च 2023 को डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम बालको में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

खेल अधिकारी दिनु पटेल एवं सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू ने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता में 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक के महिलाओं ने खो खो एवं 100 मीटर की दौड़ की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

खो खो 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उन्नति समूह भदरापारा बालको, उमेदा बंजारा मितानिन समिति बालको,आरोग्य समिति बालको एवं बेलाकछर महिला समिति ने हिस्सा लिया, जिसमे उन्नति समूह भदरापारा विजेता तथा उमेदा बंजारा मितानिन समिति उपविजेता रहा। इसी प्रकार 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग खो खो प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको, मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको,बालसदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको, एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको की टीमों ने भाग लिया,जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको ने विजेता एवं मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

 


इसी प्रकार 100 मीटर 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में श्रीमती धनेश्वरी पांडेय ने प्रथम, श्रीमती लता दास ने द्वितीय तथा प्रमिला मानिकपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में चित्रलेखा ने प्रथम, चांदनी धुर्वे द्वितीय एवं शीला यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता,उपविजेता प्रतिभागियों को मंचासीन श्रीमती प्रेमलता खांडेआदर्श स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालको, सपना मसीह समाजसेवी होप फार चिल्ड्रन, अमृता यादव आरोग्य समिति भद्रापारा बालको ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम के सफल सम्पादन में जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी राम कृपाल साहू, बालको हॉकी एसोसिएशन, प्रशिक्षक गोपाल दास , श्वेता देवांगन, मन्नू का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments