कोरबा। यातायात पुलिस ने ड्राइविंग स्कूल पहुंचकर वाहन चलाने सीखने वाले प्रशिक्षार्थीयो को यातायात रूल का पाठ पढ़ाया गया। नए वाहन चलाने वालों को यातायात का नियम बताते हुए एएसआई मनोज राठौर ने कहा कि ड्राइविंग के अच्छे प्रशिक्षण से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहे है।इस कड़ी में आज टीपी नगर में संचालित श्री राम ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में एएसआई मनोज राठौर ने कहा कि सेफ ड्राइविंग से एक्सीडेंट पर अंकुश लगेगा। ड्राइविंग रूल के अनुसार वाहन चलाने से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा कर सुरक्षित रह सकते है।जागरुकता कार्यक्रम में यातायात के एएसआई मनोज राठौर, रिटायर्ड एएसआई भेष दास महंत, वैभव शर्मा सहित ड्राइविंग ट्रेनिंग के ट्रेनर उपस्थित रहे।
स्कूलों में भी चल रहा जागरूकता अभियान
इधर स्कूलों में भी जागरुकता अभियान के तहत पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी पेटिंग और स्लोगन के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दे रहे है। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने स्कूली बच्चों को यातायात के पालन के संबंध में जानकारी दे रहे है।