Korba: ये छत्तीसगढ़िया अपील झकास…परदेशिया मन के झन करव आस, टूट जाही विश्वास और तुंहरे करही विनाश…

0
140

कोरबा। राष्ट्रीय रुत्बे की बड़ी पार्टियों के बीच कोरबा लोकसभा के चुनाव मैदान में स्थानीय दल की एंट्री से मुकाबला रोचक हो गया है। इस बीच छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने समर्थन देते हुए जोहार छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी व अधिवक्ता दिलीप मिरी के लिए प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया है। सबसे रोचक यह है कि इनकी इलेक्शन कैम्पेनिंग भी लोकल के बोल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी बोली में पेश हो रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया माध्यमों पर एक स्टिकल खूब वायरल हो रहा है।

उम्मीदवार दिलीप मिरी के लिए वायरल इस पोस्ट में स्थानीय और बाहरी के बीच परदेसिया शब्द का प्रयोग किया गया है। पोस्ट में लिखा है कि परेशिया प्रत्यासी के झन करव आस, जीते के बाद करही तुंहरे विनाश। इस पंक्ति ने पहले ही स्थानीय और बाहरी के मुद्दे पर लड़ रही दो प्रमुख पार्टियों के बीच छत्तीसढ़िया तड़का पड़ने से ऐन वोटिंग से पहले बढ़ते तापमान में सियासत की गर्मी बढ़ाती दिख रही है। यह पोस्ट भी जमकर ट्रेंड हो रहा है और पढ़ने वालों के कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ सी आ गई है। इस अनोखी कैंपेनिंग में वोट की छत्तीसगढ़िया अपील लोगों को भा रही है।