Korba : ये सम्हालेंगे दीपका थाने का प्रभार और होंगे जंगल के थानेदार..! सूची तैयार बस आदेश का इंतजार…

0
760

कोरबा। किसे मिलेगा दीपका थाना और कौन बनेगा जंगल का तेज चीता बस थोड़ी सी है प्रतीक्षा ..! सूची लगभग तैयार हो चुकी है। पुलिस कप्तान के मुहर के बाद पोस्टिंग आदेश जारी करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

बता दें कि पुलिस मुख्यालय से जारी ट्रांसफर आदेश के बाद जिले के 4 थाना  दीपका , श्यांग , बांकी मोंगरा और पसान के थाने रिक्त हो गए हैं। रिक्त पड़े थानों में थानदारो की पोस्टिंग के लिए लगभग सूची तैयार है। बस बड़े साहब की स्वीकृति की प्रतीक्षा है। वैसे तो दीपका थाने के लिए टीआई एप्रोच लगा रहे हैं लेकिन कप्तान साहब के सख्त तेवर पर किसी का एप्रोच काम नही आएगा। इसे देखते हुए टीआई ऊपर कम जोर लगा रहे है। बहरहाल थानदारो की सूची का डिपार्टमेंट तो डिपार्टमेंट आम  लोगो को भी बेसब्री से इंतजार है।