Saturday, December 2, 2023
HomeकोरबाKORBA: रफ्तार का कहर, आदर्श बस की चपेट से दो युवाओं ने...

KORBA: रफ्तार का कहर, आदर्श बस की चपेट से दो युवाओं ने तोड़ा दम…आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, देंखें VIDEO

कोरबा।जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। बीती रात छूरी के समीप आदर्श बस ने दो बाइक सवारों को चपेट में लिया। घटना के बाद दोनों युवाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम को हटाने तीन थाना के थानेदार लगे जब जाकर मामला शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त हुआ है।

बता दें की बीती रात को कटघोरा से कोरबा की ओर आ रही आर्दश बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दर्री से छूरी जा रहे बाइक सवार को चपेट में लिया। दुर्घटना इतना भयावह था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।सुबह गुस्साए लोगों ने छुरी नगर में चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद चक्का जाम को हटाने तीन थाने के थानेदार डटे रहे साथ मे एसडीओपी ने कमान संभालकर लोगो को एक घंटे बाद शांत कराया। आपको बताते चले कि चक्काजाम सम्पात करने प्रशासन की टीम मुश्तैद रही और पीड़ित परिवार को तत्कालीन सहायता राशि प्रदान कर उचित मुआवजा देने की बात कही है। बहरहाल चक्काजाम समाप्त होने के बाद प्रशसान के टीम और थानेदारो ने राहत की सांस ली है।

देंखे विडियो…

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments