. कोरबा। उर्जानगरी में वैसे तो बरसते राख का धूल भी आमजनों के लिए के लिए फूल है और बरसों पहले भाजपा नेता बनवारीलाल अग्रवाल ने प्लांट अधिकारियों के घरों में फूलों की बरसात की थी लेकिन आज राख के धूल का फूल नहीं बल्कि विपक्षीय पार्षदों ने महापौर को बेशरम का फूल गिफ्ट कर दिया है। बजट सत्र के लगातार नारेबाजी हंगामे के बीच नाराज बीजेपी नेताओं ने बजट पर बेशरम फूल के माला अर्पित कर सभा की शुरुवात की।
बता दें कि शुक्रवार को नगर निगम की सामान्य सभा हंगामे की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुई है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में भाजपा पार्षद दल ने हाथो में ” महापौर कठपुतली है… महापौर रबर स्टाम्प है” की तख्ती लेकर विरोध जताया। नारेबाजी के साथ सामान्य सभा हाल में प्रवेश कर महापौर और महापौर के बजट को बेशरम के कारण फूलों की माला अर्पित कर सभा की शुरुवात हुई। बजट सत्र के लिए बुलाई गई सामान्य सभा हंगामेदार रहने के आसार है।