कोरबा। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शासकीय कर्मी एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। डीए व एचआरए, पेंशन और वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत अपनी मांगों पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शासन तक अपनी आवाज पहुंचाने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ व समस्त कर्मचारी संगठनों के संयुक्त फोरम छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले डीए-एचआरए व वेतन विसंगति के निदान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसे साथ ही अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के तानसेन चौक के समीप यह एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इसी तारतम्य में करतला तहसील मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम तहसीलदार करतला को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के करतला विकासखंड संयोजक हरीश कुमार राठौर, अध्यक्ष आरडी श्रीवास, विजयलाल बंजारे, गोरेलाल साहू, आरएन राजवाड़े, कृष्ण गोपाल सिंह, फूलसिंह कंवर, तिरथलाल राठिया, गजेंद्र बरेठ, चांदभवन, चंद्रकुमार जांगड़े और श्रीमती लालोबाई की सक्रिय भागीदारी रही।