KORBA: सड़क सुरक्षा सप्ताह: विद्यार्थी पेंटिंग और निबंध से दें रहे सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश…

197

कोरबा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज यातायात पुलिस ने ग्राम भारतीय विद्यापीठ महाविद्याल पहुंचकर छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराकर यातायात नियमो का पालन करने जागरूक किया। विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा और जीवन की सुरक्षा का संदेश दिया।


बता दें कि देश भर में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज सोमवार को छठवां दिन था । सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुवात 11 जनवरी से हुआ है जिसके मद्देनजर जिले के एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस के द्वारा स्कूलों में विभिन्न प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है ।

 

 

प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध जागरूक किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में यातायात पुलिस ने आज ग्राम भारतीय विद्यापीठ महाविद्याल में छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे कॉलेज के छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से अनेक तरह की पेंटिंग बनाकर प्रतियोगिता में अपने चित्रकला का हुनर दिखाया।


कार्यक्रम में यातायात पुलिस ले एएसआई मनोज राठौर ,प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र केला, कांस्टेबल टिकेश्वर साहू, अजय राजवाड़े, ग्राम भारतीय विद्यापीठ महाविद्याल हरदी बाजार के प्राचार्य टीडी वैष्णव और स्कूल के शिक्षक श्री तिर्की , श्री कैशोक , श्री उपाध्याय सहित 300 स्कूली छात्र उपस्थित रहे।