Korba: सरकार बदलते ही बदला प्रभार..अब इन्हें मिला DMF का चार्ज…

0
402

कोरबा । सरकार बदलते ही जिले के सबसे बड़े आय का स्रोत जिला खनिज न्यास मद के प्रभारी को कलेक्टर ने बदल दिया है। अब अपर कलेक्टर डीके नाग डीएमएफ का चार्ज सौंपा गया है।

 

कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए अपर कलेक्टर  दिनेश कुमार नाग को आदेश पर्यन्त उनके मूल दायित्वों के साथ-साथ कोरबा जिला खनिज संस्थान न्यास के नोडल अधिकारी का प्रभार सौंपा है।