कोरबा । सोमवार को सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से शासन द्वारा विशेष अनुसूचित क्षेत्रो में पदस्थ सभी श्रेणी के अधिकारी/कर्मचारियों को 10 दिवसीय विशेष (अतिरिक्त) अर्जितअवकाश की पात्रता के संबंध में आदेश जारी करने की मांग की गई, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए त्वरित आदेश जारी करने का आश्वाशन संघ को दिया गया।
साथ ही विभिन्न विकासखंडो में अनुसूचित क्षेत्र भत्ता विभिन्न दरो पर भुगतान की जा रही है जिसे परीक्षण कर नियमानुसार भुगतान करने हेतु निवेदन किया गया ।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनय शुक्ला, जिला महासचिव जय कुमार राठौर, जिला कोषाध्यक्ष बबलू राम यादव, जिला कार्यकारी सदस्य ब्यास नारायण पटेल शामिल थे ।