कोरबा– काम से लौटी सौतेली मां ने खाना नहीं बने होने पर बेटे पर नाराजगी जताई तो विवाद बढ़ गया। बेटे और पति ने मिलकर उससे मारपीट की। उरगा थाना अंतर्गत भैसमा के मंडी पारा निवासी दिलमोहन दास (45) ने सिया कुमारी से दूसरी शादी की है।
पहली पत्नी की ओर से दिलमोहन दास का 18 वर्षीय बेटा गुलशन दास है, जो पति व सौतेली मां के साथ रहता है। रविवार को सिया कुमारी काम करने बाहर गई थी, जहां से दोपहर करीब 12 बजे घर लौटी तो गुलशन ने खाना नहीं बनाया था। सिया कुमारी ने बेटे पर नाराजगी जताई।
इससे गुलशन आक्रोशित होकर गाली देते हुए सौतेली मां से मारपीट करने लगा। पति दिलमोहन दास वहां पहुंचा तो बेटे से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सिया कुमारी से मारपीट की। पिता-बेटे ने मिलकर सिया को पीटा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।